मुरैना। खाद्य नागरिक आपूर्ति और उपभोक्ता संरक्षण विभाग मध्यप्रदेश ने उपभोक्ताओं को एलपीजी सिलेंडर घर पर ही उपलब्ध कराने के लिए हेल्प लाइन नंबर जारी की है। विभाग की मानें तो लोग रीफिल बुक के लिए घरों से निकल रहे हैं, जो लॉक डाउन के लिहाज से बिलकुल ठीक नहीं है। बुकिंग के लिए लोग हैल्प लाइन पर फोन करके आवश्यक जानकरी ले सकते हैं और भुगतान भी ऑनलाइन कर सकते हैं।
आपूर्ति निगम के मुताबिक हिंदुस्तान पेट्रोलियम, भारत पेट्रोलियम और इंडियन ऑयल की एलपीजी सेवा के संबंध में एलपीजी ग्राहक सेवा सेल्स के नंबर सार्वजनिक किए हैं। लोगों से अपील भी की गई है कि वे किसी भी हाल में रीफिल बुक कराने के लिए खुद ऐजेंसियों पर न जाएं। ग्रामीण क्षेत्र के लोग जो ऑन लाइन भुगतान नहीं कर सकते, वे फोन पर रीफिल बुक कर सिलेंडर घर पहुंचने पर पैसे डिलिवरी ब्वॉय को दे सकते हैं।
यह हैं मुरैना के लिए नंबरः आपूर्ति निगम ने मुरैना जिले के इंडियन ऑयल एलपीजी उपभोक्ताओं के लिए ग्राहक सेवा सेल्स का नंबर 0755-2553590, भारत पेट्रोलियम एलपीजी ग्राहक सेवा सेल्स का नंबर 9766129118 और हिंदुस्तान पेट्रोलियम एलपीजी उपभोक्ताओं के लिए ग्राहक सेवा सेल्स का नंबर 0761-2400357 जारी किए हैं।
ऑन लाइन एलपीजी बुकिंग के लिए हेल्प लाइन जारी