लॉकडाउन में भी रेत का उत्खनन  
लॉकडाउन में भी रेत का उत्खनन

 



भिंड। कोरोना वायरस के चलते जिलेभर में लॉकडाउन चल रहा है। बावजूद ऊमरी क्षेत्र में माफिया रेत का अवैध उत्खनन कर रहा है। ऊमरी थाना प्रभारी अनिल गुर्जर ने बताया कि वह रात में रूर की पुलिया के पास गश्त कर रहे थे, तभी रौन की तरफ से एक लाल रंग का ट्रैक्टर-ट्रॉली आती दिखाई दी। ट्रैक्टर ऊमरी की तरफ आ रहा था। ट्रॉली में रेत भरा हुआ था। चूंकि कोरोना वायरस के चलते जिले में रेत उत्खनन की सभी खदानें बंद हैं। ऐसे में पुलिस ने ड्राइवर से रॉयल्टी रसीद मांगी। लेकिन ड्राइवर के पास रेत से संबंधित एक भी दस्तावेज न होने पर जब्त कर लिया।