5500 लोगों की क्षमता के 6 राहत कैंप
 

 



ग्वालियर। बेघर और बेसहारा लोग और जो बाहर से आकर यहां फंस गए हैं,ऐसे लोगों के लिए ग्वालियर जिले में जिला प्रशासन और नगर निगम ने 6 राहत कैंप तैयार कराए हैं। इन राहत कैंपों को अलग अलग जगह बनाया गया है, जिससे आसानी से लोगों को रखा जा सके। इसके लिए शहर से सटे स्कूल और कॉलेज के भवनों के साथ साथ अन्य भवन भी लिए गए हैं। इसमें माउंट लिटेरा स्कूल,वंदे मातरम कॉलेज, रायरू स्थित भवन सहित कुल 6 जगह चिन्हित किए हैं। चार राहत कैंपों को शुरू भी कर दिया गया है। इन राहत कैंपों के लिए कलेक्टर ने अलग से नोडल अधिकारी नियुक्त किया है और इंसीडेंट कमांडरों की मॉनिटरिंग भी तय की गई है। लॉकडाउन के कारण अन्य राज्यों से पलायन कर आ रहे मजदूरों को ग्वालियर में प्रवेश करते ही उनके ठहराने और खाने की व्यवस्था की है। कोरोना वायरस के संक्रमण के खतरे को देखते हुए उन्हें अब पलायन नहीं करने दिए जाएगा।