सबसे स्ट्रॉन्ग वोदका में 40 फीसदी एल्कोहल होती है और आपको 65 फीसदी की जरूरत है. लिस्टरीन काम करेगी. इसमें 65 फीसदी एल्कोहल होता है. जितनी बंद जगह होगी उतना ज्यादा वायरस सघन हो सकता है. ज्यादा खुले और प्राकृतिक रूप से हवादार जगह पर यह कम असरदार होता है.म्यूकोसा, फूड, ताले, नॉब्स, स्विच, रिमोट कंट्रोल, सेल फोन, घड़ियां, कंप्यूटर, डेस्क, टीवी को छूने के पहले और बाद में हाथ धोएं.बाथरूम जाने के बाद भी हाथ धोएं. आपको बार-बार धोने के बाद हाथों को नम करना चाहिए क्योंकि मॉलीक्यूल माइक्रो क्रैक्स में छिप सकते हैं. जितना गाढ़ा मॉइश्चराइजर हो उतना अच्छा. साथ ही अपने नाखून छोटे रखिए ताकि वायरस इनके अंदर छिप न सके.
नोट : यह एक कोरोना से बचाव की जानकारी मात्र है दी गयी जानकारी पर अमल करने से पूर्व एक्सपर्ट की राय अवश्य ले लें बाद में nandkesari.page की कोई जबाबदेही स्वीकार्य नहीं है|